जौनपुर : नौ लखा गाने के जद में नप गए 8 और पुलिसकर्मी, अब तक 9 लोगों पर हुई कार्रवाई

जौनपुर : बदलापुर थाने पर जन्माष्टमी के अवसर पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद एसपी ने बदलापुर के निरीक्षक को निलंबित कर दिया था। जांच के बाद आज दो उपनिरीक्षक और 6 सिपाहियों को भी निलंबित कर दिया गया है। एसपी ने बताया कि अब तक 9 लोगों पर कार्रवाई हो चुकी है। आगे जांच जारी है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि 16 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर बदलापुर थाने में अश्लील डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बदलापुर के निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया था। इस मामले की जांच एसपी सिटी कर रहे हैं।

एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि 16 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर बदलापुर थाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें कार्रवाई करते हुए बदलापुर के निरीक्षक को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। जांच में आठ लोग दोषी पाए गए, जिन पर कार्रवाई की गई। एसपी के निर्देश पर दो उपनिरीक्षक और 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच अभी जारी है और जो भी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: बहराइच: खुटेहना की सहकारी समिति बदहाल, मरम्मत की मांग

बहराइच: सड़क की उपेक्षा से सड़क हादसों का खतरा, ग्रामीणों ने प्रशासन से की शिकायत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें