
केराकत, जौनपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमहित पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का रविवार को सफल समापन हुआ। मेले में आस-पास के कई गांवों से आए मरीजों ने स्वास्थ्य जांच करवाई और निःशुल्क दवाइयां प्राप्त कीं। कुल 37 रोगियों का उपचार किया गया, जिनमें बुखार, खांसी-जुकाम, त्वचा रोग, ब्लड प्रेशर, मधुमेह एवं अन्य सामान्य बीमारियों के मरीज शामिल थे।
स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार में डॉ. प्रमोद चौहान, डॉ. असफाक अहमद, रवि सोनकर एस.एल.ए., सभाजीत फार्मासिस्ट एवं राधाकृष्ण स्टाफ नर्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम ने न केवल मरीजों की जांच की बल्कि जीवन रक्षक दवाओं का वितरण भी किया। मेले में आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श, पोषण संबंधी जानकारी और मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताए गए।
बुलंदशहर : पुलिस मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद