ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जतिन ने जीता गोल्ड

भास्कर समाचार सेवा

सिकंदराबाद। तहसील क्षेत्र के गांव निजामपुर निवासी जतिन ताईक्वांडो के प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। उन्होंने ताइक्वांडो मेंगोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। क्षेत्र के गांव निजामपुर निवासी जतिन कुमार पुत्र अजब सिंह ने रोशन पुरा ग्रेटर नोएडा में हुई ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लिया था। प्रतियोगिता में कई जिलों जिनमें गाजियाबाद, दिल्ली ,मेरठ आसपास के करीब हजारों बच्चों ने भाग लिया था। मगर सबको पछाड़ते हुए जतिन ने गोल्ड मेडल जीत लिया। जतिन के घर पहुंचने पर ढोल नगाड़ों के साथ माला पहनाकर ग्रामीण व परिजनों ने जोरदार स्वागत किया गया ।जतिन ने बताया कि वह आगे भी प्रतियोगिता में भाग लेते रहेंगेऔर मेडल जीतकर अपने क्षेत्र व परिवार का नाम रोशन करते रहंगे।जतिन को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत