
जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने रविवार (7 सितंबर) को संकेत दिया कि वे अपना पद छोड़ सकते हैं। यह फैसला उन्होंने जुलाई में हुई संसदीय चुनाव में करारी हार और पार्टी के भीतर लगातार बढ़ती आलोचनाओं के बीच लिया है। जापानी टीवी चैनलों के मुताबिक, पार्टी के कई नेताओं ने उनसे राजनीतिक जिम्मेदारी लेने की मांग की थी।
कब संभाली थी जिम्मेदारी?
इशिबा ने पिछले साल अक्टूबर 2024 में प्रधानमंत्री पद संभाला था। हालांकि, बीते एक महीने से उनकी ही पार्टी का दक्षिणपंथी धड़ा उन पर इस्तीफे का दबाव बना रहा था। अब तक वे इस मांग का विरोध करते रहे, लेकिन हालात ऐसे बने कि उन्हें पीछे हटने का इशारा करना पड़ा।
ये ब्रेकिंग न्यूज़ स्टोरी है और इसे अपडेट किया जा रहा है. ..