जापान : ओइता शहर में भीषण आग, 170 से अधिक इमारतें जलकर खाक, एक व्यक्ति की मौत की आशंका

Japan Fire : जापान के ओइता शहर में मंगलवार शाम को लगी भीषण आग के कारण कम से कम 170 से अधिक इमारतें जलकर खाक हो गई हैं। आग इतनी भयंकर है कि रात भर की कड़ी मशक्कत के बावजूद इसे पूरी तरह से बुझाना संभव नहीं हो पाया है। आग सागानोसेकी जिले में लगी है, जो टोक्यो से लगभग 770 किलोमीटर दूर है।

आग लगने के तुरंत बाद लगभग 175 लोग अपने घरों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए हैं और इमरजेंसी शेल्टर्स में शरण ली है। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन एक व्यक्ति अभी भी लापता है और उसकी खोज जारी है।

आग मंगलवार शाम करीब 5:40 बजे (भारतीय समयानुसार 8:40 बजे) लगी थी। सोशल मीडिया पर आग की ऊंची-ऊंची लपटों और काले धुएं के गुबार की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, आग इतनी व्यापक है कि यह रिहायशी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी जंगलों तक फैल गई है, जिससे दमकल कर्मियों के लिए आग बुझाना कठिन हो गया है।

जापान के प्रधानमंत्री ताकाइची ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि ओइता प्रांत के राज्यपाल के अनुरोध पर सेना से सहायता मांगी गई है। इसके तहत सैन्य अग्निशमन हेलीकॉप्टरों को आग बुझाने में मदद के लिए भेजा गया है। आग पर नियंत्रण पाने के प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़े : महाराष्ट्र में तेंदुओं का आतंक, ‘राज्य आपदा’ होगा घोषित

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें