
भास्कर ब्यूरो
प्रयागराज। जिले में बड़ोखर (दुबहा ) मोहल्ला के रहने वाले भूपेंद्र तिवारी पुत्र दया शंकर तिवारी आरोप लगाते हुए जनसुनवाई पोर्टल के जरिये जिला पंचायत में शिकायत दर्ज कराया है। जिला पंचायत निधि सें लालजी शुक्ल के घर से लेकर सूर्य कांत तिवारी (वकील) के घर 6 मार्च 2025 कों काली सड़क एक ठीकेदार द्वारा बिना मानक का ही मनमानी तरिके सें बनवा कर खानापूर्ति कर दिया गया, जिससे काली सड़क दो दीन मे ही उखड़ गया।
बता दें कि इससे स्थानीय लोगो मे काफी आक्रोश ब्याप्त है शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है यह सड़क बनने के लिए काफी समय पहले ही जिला पंचायत निधि सें बजट आया था, लेकीन आपस में मिलजुलकर धन का बंदर बाट कर लिया गया था। यह खानापूर्ति अपने बचाव के लिए बिना मानक का सड़क बनवा कर अपना अपना पल्ला झाड लिया गया।
फिलहाल शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री सीएम हेल्फलाईन, जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुये सड़क कों पुनः सें मानक के अनुसार बनवाने व जिम्मेदारी ठीकेदार जेई के विरुद्ध जांच कार्रवाही की माँग किया है। इस मामले में जेई सुनील सिंह सें संपर्क किया गया लेकीन फोन बंद आ रहा।