
उत्तराखंड : विघुत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन! मोर्चा दुर्घटना की चपेट में आकर कई श्रमिक जीवन भर के लिए हो जाते हैं अपंग विकासनगर।जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि श्रमिकों द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर विद्युत लाइन शिफ्ट करने, लाइन में फाल्ट आने व ट्रांसफार्मर आदि में खराबी आने पर उसको ठीक करते समय विभागीय लापरवाही व श्रमिक द्वारा जल्दबाजी में सुरक्षा उपायों की अनदेखी तथा कई बार अकुशल/ अनुभवहीन श्रमिकों द्वारा कार्य किए जाने के दौरान गत वर्षो में कहीं न कहीं प्रदेश भर में अब तक कई श्रमिक करंट चपेट में आकर अकाल मृत्यु को प्राप्त हो चुके हैं तथा कई जीवन भर के लिए अपंग हो चुके हैं, जोकि बहुत ही चिंताजनक स्थित है| इस मामले में विभाग के संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार द्वारा अपनाये जा रहे श्रमिकों हेतु सुरक्षा उपाय, ईएसआई/ श्रमिक बीमा आदि के मामले में अनदेखी की जाती है, जोकि घोर लापरवाही है । कहा कि विभागीय उच्चाधिकारियों को इस बात की भी जांच करानी चाहिए कि आखिर दुर्घटना कैसे घटित हुई । किस पक्ष की तरफ से लापरवाही हुई। क्या ठेकेदार द्वारा सुरक्षा उपायों का इंतजाम किया गया था। कहा कि विभाग और ठेकेदार को संवेदनशील होने की जरूरत है कि आखिर वो श्रमिक भी किसी का बेटा, भाई व पिता होगा, जिसकी वजह से परिवार का भरण पोषण हो रहा होगा ।मोर्चा इस मामले में शीघ्र ही उच्च अधिकारियों से वार्ता कर श्रमिकों का जीवन बचाने की दिशा में काम करेगा । पत्रकार वार्ता में- हाजी असद व प्रवीण शर्मा पिन्नी मौजूद थे ।