स्वार/रामपुर। उपजिलाधिकारी स्वार सचिन राजपूत सहित अन्य अधिकारियों में मौजूदगी में विकास खण्ड स्वार के ग्राम पुसवाड़ा में आयोजित जन चौपाल में ग्रामीण जनों ने गांव में अपात्र लोगों को राशन प्राप्त होने की शिकायत की जिसपर उपजिलाधिकारी ने गांव की राशन कार्ड धारकों की सूची को पढ़कर पात्रों का सत्यापन कराया। इस दौरान पात्र गृहस्थी के अन्तर्गत 28 तथा अन्त्योदय के अन्तर्गत 02 राशन कार्ड धारक अपात्र चिन्हित किए गए। इन सभी अपात्र कार्डधारकों के कार्ड निरस्त करने के साथ-साथ नए पात्र लोगों को सम्मिलित करने के लिए उपजिलाधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक को निर्देशित किया। आवास योजना के अन्तर्गत लाभ प्रदान करने की मांग पर उपजिलाधिकारी ने बीडीओ को सत्यापन कराने के लिए निर्देशित किया तथा कहा कि सत्यापन के उपरान्त पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के अन्तर्गत लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें।
गांव में बारिश के दौरान पानी की निकासी की समस्या के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी ने जरूरी प्रबन्ध कराने के लिए कहा। ग्रामीणजनों से अभिलेखों के अनुसार गांव की सरकारी जमीनों का सत्यापन कराया गया तथा किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे की पुष्टि नहीं हुई।
खबरें और भी हैं...
Saif Ali Khan Update: हमला करने वाले संदिग्ध का CCTV फुटेज आया सामने
क्राइम, उत्तरप्रदेश, देश
महाकुम्भ में मोबाइल डिस्चार्ज होने के बाद भी श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी
धर्म, उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025