
Jamui News : मध्य प्रदेश के कटनी जिले से एक प्रेमी युगल का हाई वोल्टेज ड्रामा बिहार के जमुई जिले के सोनो इलाके में बुधवार को देखने को मिला। एक युवती अपने प्रेमी से मिलने अकेले ही सोनो पहुंच गई, लेकिन तब उसकी मुलाकात और प्रेम का नतीजा अचानक मुश्किले और तनाव में बदल गया, जब युवक के परिवार ने शादी से इनकार कर दिया। घटना के दौरान मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
प्रेमी युगल का प्रेम और अचानक आया तनाव
मामले के अनुसार, युवती का नाम आसनी सिंह है, जो मध्य प्रदेश के कटनी जिले के कुहिला गांव की निवासी है। वह एक गारमेंट्स फैक्ट्री में काम करती थी, जहां उसकी मुलाकात निवास कुमार से हुई। निवास भी उसी फैक्ट्री में काम करता था। दोनों की नजदीकियां धीरे-धीरे बढ़ीं और वे प्रेम संबंध में बंध गए। आसनी इस रिश्ते को लेकर बहुत गंभीर थी और उसने शादी करने का सपना भी देखा था।
कुछ महीनों पहले, निवास अपने गांव कुहिला वापस लौट आया। घर पहुंचकर उसने बातचीत करना बंद कर दिया और उसकी स्वजनों ने उसकी शादी किसी दूसरी लड़की से तय कर दी। यह बात जब आसनी को पता चली, तो वह स्तब्ध रह गई। वह अपने प्रेमी से मिलकर अपने प्रेम का इजहार करना चाहती थी।
सोनो पहुंचकर प्रेमी से मिली, फिर शुरू हुआ ड्रामा
बुधवार को आसनी अकेले ही अपनी मंजिल पर पहुंची। वह जमुई जिले के सोनो चौक पर पहुंची और वहां उसने अपने प्रेमी निवास से आमने-सामने मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच बात-चीत हुई, लेकिन यह मुलाकात प्रेम और जिद का एक हाई वोल्टेज ड्रामा बन गई।
इस दौरान दोनों के बीच वाद-विवाद भी हुआ और देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। लगभग घंटेभर तक यह ड्रामा चला, जिसमें प्रेमी और युवती के बीच तीखी नोकझोंक और भावुक पल देखने को मिले।
पुलिस का हस्तक्षेप और स्थिति का नियंत्रण
बताया जाता है कि जैसे ही यह मामला बढ़ता गया, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने युवती के परिवार को सूचित किया और इस पूरी घटना को शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त कराया।
प्रेम की जिद और परिवार का इनकार
आसनी का कहना था कि वह अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाहती है, जबकि निवास के परिवार ने उसकी इच्छा के खिलाफ जाकर उसकी शादी किसी अन्य लड़की से तय कर दी है। इस वजह से युवती के मन में निराशा और आक्रोश देखा गया।