
Jamshedpur Murder : झारखंड के जमशेदपुर के गोलमुरी इलाके में एक 27 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। महिला का शव घर के कमरे में बेड पर पड़ा मिला। महिला की मौत के बाद से महिला का पति फरार है, जिससे पुलिस को उस पर शक है।
मृतक महिला की पहचान शिल्पा शर्मा के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 28 साल थी। पड़ोसियों ने जब घर से कोई हलचल नहीं देखी और बदबू महसूस की, तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दरवाजा खोला तो शव बरामद हुआ।
पुलिस के मुताबिक, शिल्पा और उसके पति रोहित शर्मा ने 9 साल पहले लव मैरिज की थी। पुलिस रोहित की तलाश कर रही है और इसे घरेलू विवाद का नतीजा मान रही है। मामले की जाँच शुरू हो गई है।
यह भी पढ़े : तमिलनाडु ऑनर किलिंग : मेरे प्यार को दरांती से काट डाला! दलित इंजीनियर की प्रेमिका बोली- मेरे मां-बाप निर्दोष