जम्मू : भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव की योजना पर काम शुरू, जल्द होगा फैसला

जम्मू : कश्मीर में जारी भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार स्कूलों के समय में बदलाव की योजना पर काम कर रही है। यह कदम घाटी के विभिन्न जिलों के उपायुक्तों द्वारा जारी लगातार हीटवेव चेतावनियों के बाद उठाया जा रहा है। बारामुला जिला प्रशासन ने एक विस्तृत एडवाइजरी जारी की, जिसमें सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा और सरकारी विभागों की समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। एडवाइजरी में शिक्षा विभाग को स्कूल समय में आवश्यकतानुसार बदलाव करने और तेज धूप के समय बच्चों की बाहरी गतिविधियां रोकने की सलाह दी गई है। इसके अलावा नगर पालिका और पीएचई विभाग को पेयजल की समुचित आपूर्ति और धूल भरे क्षेत्रों में नियमित पानी का छिड़काव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस बीच, विभिन्न हितधारकों की ओर से छात्रों की सुरक्षा को लेकर समय में बदलाव की मांग उठाई जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शांतमणु ने कहा सरकार को स्कूल समय में बदलाव की मांग मिल रही है और विभाग इस पर गंभीरता से काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन कश्मीर से चर्चा की है और उन्हें स्कूल का समय पहले करने की योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। “एक-दो दिन में इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा,”। उन्होंने यह भी कहा कि अगर गर्मी का प्रकोप इसी तरह जारी रहा तो कुछ दिनों की गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा भी की जा सकती है, लेकिन अभी इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। शांतमणु ने यह भी कहा कि समय में बदलाव के बाद कुछ दिन तक स्कूलों में खुले में प्रार्थना सभा आयोजित न करने की छूट भी दी जा सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस दिन नाखून कांटने से बचें क्या आप भी मालामाल होने की रखते हैं ख्वाहिश शुक्रवार को कैंसिल रहेगी भागलपुर – हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन कन्नड़ लेखिका बानू मुश्ताक ने रचा इतिहास दिल्ली में बारिश ने मचाई भारी तबाही