जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार को दोनों तरफ से खुला है। दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से जारी है। अधिकारियों ने यात्रियों को लेन अनुशासन का पालन करने की सलाह दी है क्योंकि ओवरटेक करने से जाम लग सकता है।
यातायात अधिकारियों ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिन के समय यात्रा करें और रामबन और बनिहाल के बीच अनावश्यक रूप से रुकने से बचें क्योंकि भूस्खलन व पत्थर गिरने की आशंका है। इसके अलावा भद्रवाह-चंबा रोड, मुगल रोड तथा सिंथन रोड बर्फबारी व फिसलन के चलते बंद हैं।
हालांकि सोनमर्ग-कारगिल रोड पर सड़क रखरखाव एजेंसियों से हरी झंडी मिलने के बाद यातायात की अनुमति दी जाएगी।