Jammu & Kashmir : डयूटी पर तैनात BDO को थप्पड़ मारना पड़ा भारी…DSP सुनील सिंह जसरोटिया हुए निलंबित

जम्मू। नगरोटा विधानसभा उप-चुनाव की ड्यूटी पर तैनात बीडीओ अजहर खान को बीच सड़क पर थप्पड़ मारने के मामले में गांधी नगर के तत्कालीन एसडीपीओ सुनील सिंह जसरोटिया को निलंबित कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर गृह विभाग ने आदेश जारी कर उन्हें पुलिस मुख्यालय में अटैच कर दिया है।

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद 10 नवंबर को ही जसरोटिया को गांधी नगर एसडीपीओ पद से हटाकर मुख्यालय भेज दिया गया था और मामले की जांच शुरू हो गई थी। गृह विभाग ने जांच रिपोर्ट के आधार पर अब उनके निलंबन का फैसला लिया है।

आरोप है कि जसरोटिया ने चुनाव ड्यूटी पर आए बीडीओ अजहर खान को गांधी नगर पुलिस लाइन के पास उस समय बीच सड़क पर थप्पड़ मारा, जब उनका एक मिनीबस चालक से विवाद हुआ था। अजहर खान उप-चुनाव में ट्रांसपोर्ट इंचार्ज नियुक्त थे और ड्यूटी के सिलसिले में गांधी नगर पहुंचे थे। सीसीटीवी फुटेज में बीडीओ को थप्पड़ मारने की पुष्टि भी हुई थी।

घटना के बाद जेकेएएस अधिकारियों ने भी इस कथित मारपीट का संज्ञान लेते हुए सरकार को चेतावनी दी थी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे सामूहिक अवकाश पर जाएंगे। वहीं, नगरोटा उप-चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर ने मुख्य चुनाव आयुक्त से जसरोटिया पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की थी। इस मामले में बीडीओ के साथ मौजूद एक अन्य वीएलडब्ल्यू अब्बास ने भी एसडीपीओ और उनकी टीम पर मारपीट का आरोप लगाया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें