
Jammu Kashmir SIA Raid : जम्मू-कश्मीर पुलिस और प्रदेश जांच एजेंसी (SIA) ने श्रीनगर में मंगलवार को नौ जगहों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी 1990 के दौरान एक कश्मीरी हिंदू महिला सरला भट्ट की हत्या से संबंधित मामले की जांच में हो रही है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस और एसआईए ने श्रीनगर में 1990 में कश्मीरी हिंदू महिला सरला भट्ट की हत्या के मामले में 9 स्थानों पर छापेमारी की। सरला भट्ट जो अनंतनाग की रहने वाली थीं और शेरे कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान में नर्स थीं को जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के आतंकियों ने अप्रैल 1990 में अगवा कर लिया था। आतंकियों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद उनकी हत्या कर दी थी।
बता दें कि सरला भट्ट, दक्षिण कश्मीर में जिला अनंतनाग की रहने वाली थी। वह शेरे कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान सौरा श्रीनगर नगर में नर्स थी। उसे अप्रैल 1990 में जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के आतंकियों ने अगवा कर लिया था।
आतंकियों ने उसके साथ कई दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया और बाद में उसकी हत्या कर दी। उसके शव को डाउनटाउन श्रीनगर की सड़क पर फेंक दिया था। यह छापेमारी लिबरेशन फ्रंट के 9 पूर्व कमांडरों के घरों पर की गई है, इनमें यासीन मलिक का घर भी शामिल है।
यह भी पढ़े : Income Tax Bill : अब TDS रिफंड का क्लेम होगा आसान! जानिए नए आयकर टैक्स बिल से क्या-क्या बदला?