Jammu Kashmir : दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ा एक्शन, कश्मीर में हथियार सप्लाई लिंक की जांच तेज, SIA ने एक को किया गिरफ्तार

Jammu Kashmir : स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट केस की जांच के सिलसिले में कश्मीर के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई “व्हाइट कॉलर” टेरर मॉड्यूल और दिल्ली ब्लास्ट केस की जांच का हिस्सा है। SIA ने सेंट्रल कश्मीर के गंदेरबल जिले और श्रीनगर के बटमालू इलाके में रेड मारी है। जांच अब हथियार सप्लाई लिंक और सुसाइड बॉम्बर डॉ. उमर फारूक के साथ संदिग्ध संबंधों की ओर बढ़ रही है।

एयर-कंडीशनिंग टेक्नीशियन के घर पर छापेमारी

SIA की टीम ने श्रीनगर के दियारवानी बटमालू इलाके के निवासी और पूर्व में लाल किला ब्लास्ट केस में गिरफ्तार रह चुके तुफैल नियाज भट के घर पर तलाशी ली। अधिकारियों के अनुसार, तुफैल का बेटा है और उसे इस मामले में पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है। जांच का उद्देश्य केस से जुड़े बड़े नेटवर्क का पता लगाना है।

AK-47 राइफल सप्लाई में संदिग्ध भूमिका

पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी कि तुफैल को AK-47 राइफल देने में उसकी संदिग्ध भूमिका के चलते हिरासत में लिया गया था। जांच में पता चला है कि भट पर शक है कि वह इस राइफल का संभवतः सप्लायर है। यह राइफल पहले अनंतनाग के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) में डॉ. अदील अहमद के लॉकर से मिली थी, जो वर्तमान में एनआईए की हिरासत में हैं और इस मामले में मुख्य आरोपी हैं।

गंदेरबल में भी हुई छापेमारी

इसी सिलसिले में, सेंट्रल कश्मीर के गंदेरबल जिले के वकूरा इलाके में भी एक अन्य रेड की गई है। अधिकारियों ने पुष्टि की कि जांच तेज कर दी गई है, और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, तलाशी और गिरफ्तारी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसियां अब हथियार सप्लाई चेन का पता लगाने और उन मददगारों की पहचान करने में लगी हैं, जिन्होंने संभवतः पनाह, ट्रांसपोर्ट या तकनीकी सहायता दी हो।

लाल किला ब्लास्ट केस

यह ब्लास्ट दिल्ली के लाल किला इलाके में हुआ था, जिसमें कई लोग शामिल पाए गए हैं। जांच एजेंसियां इस मामले के बड़े नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हैं। अभी तक कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कई अहम खुलासे हुए हैं। अधिकारियों का मानना है कि यह एक बड़े टेरर नेटवर्क का हिस्सा है, जिसमें हथियार सप्लाई, पनाह देने और तकनीकी मदद करने वाले शामिल हैं। जांच जारी है और आगे बड़े खुलासे की उम्मीद है।

यह भी पढ़े : राहुल गांधी से नहीं मिलेंगे पुतिन? शिवसेना सांसद ने कहा- ‘रूस तय करेगा प्रेसिडेंट को किससे मिलना है?’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें