
Jammu Kashmir : उत्तरी कश्मीर के नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर मच्छल (कुपवाड़ा) सेक्टर में सोमवार को सेना के जवानों ने एक घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया। मंगलवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस कार्रवाई में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है।
सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम किया है। इस दौरान हुई कार्रवाई में दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। सीमा पर तैनात जवानों की सतर्कता के चलते यह घुसपैठ सफल नहीं हो सकी।
घटना इलाके के कमकाडी क्षेत्र की है। सूत्रों के अनुसार, एलओसी पर गश्त कर रहे जवानों ने शाम करीब सात बजे कुछ हथियारबंद व्यक्तियों को गुलाम जम्मू कश्मीर की ओर से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते देखा।
जवानों ने तुरंत ही आसपास की चौकियों को सूचित किया और अपनी स्थिति मजबूत की। जैसे ही घुसपैठियों का दल एलओसी पार करने लगा, जवानों ने उन्हें ललकारा। इस पर घुसपैठियों ने भागने का प्रयास किया और जवानों का ध्यान भटकाने के लिए गोलीबारी की, जिसके जवाब में भारतीय जवानों ने भी फायर किया।
सूत्रों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच लगभग 40 मिनट तक रुक-रुक कर गोलीबारी हुई। जब आतंकियों की ओर से गोलीबारी बंद हुई, तो जवानों ने भी जवाबी फायर रोक दिया। इसके बाद, सेना ने गोलीबारी वाले क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया, जो देर रात तक जारी रहा। इस अभियान के दौरान दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़े : जौनपुर : स्वदेशी मेले में युवा उद्यमियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा