
Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है।
रविवार सुबह सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर की हैदर चौकी पर घुसपैठ रोधी अभियान के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जीएनएस को बताया कि सुरक्षाबलों ने इस तरफ घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के एक समूह को चुनौती दी।
गोलीबारी के दौरान हैदर चौकी के पास दो आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। इस बीच, तलाशी अभियान जारी है।
यह भी पढ़े : ‘हेल्लो, पुलिस?’ प्रेमिका बोली- ‘आईये मैंने सिलबट्टे से कूचकर बॉयफ्रेंड की हत्या की है’