Jammu Kashmir Encounter : पुंछ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में दो आंतकी ढेर

Jammu Kashmir Encounter : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में, कसलीयां इलाके के अंतर्गत, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच इस समय भीषण मुठभेड़ जारी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को गोली लगी है।

व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने अपने आधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर) पोस्ट पर बताया कि पुंछ सेक्टर के सामान्य इलाके में, नियंत्रण रेखा पर बनी बाड़ के पास, सैनिकों ने दो संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि देखी। इसके बाद तत्काल गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें आतंकियों के घायल होने की खबर है।

पूरे इलाके में आतंकियों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान जारी है। सुरक्षाबल क्षेत्र को पूरी तरह से घेरकर तलाशी अभियान चला रहे हैं ताकि अन्य आतंकियों की मौजूदगी का पता लगाया जा सके और उन्हें निष्प्रभावी किया जा सके।

यह भी पढ़े : पीलीभीत : न्यूरिया में फिर गरजा नगर पंचायत का बुलडोजर, हटाए गए दुकानों के आगे के सिलिप व अवैध अतिक्रमण

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें