
Jammu Kashmir : आतंकवाद पर प्रहार, छह आतंकी ढेरजबसे पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है तबसे भारतीय सुरक्षा एजेंसियां जमकर एक्टिव है, किसी भी वारदात से पहले उसे धराशायी कर दिया जा रहा है इसी कड़ी में कश्मीर में सुरक्षाबलों ने बड़ी कमयाबी हाथ लगी है औरा आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। सेना ने ऑपरेशन चलाकर ऊंचाई वाले इलाकों में छिपे छह आतंकियों को मार गिराया है। इसकी जानकारी खुद सेना और स्थानीय पुलिस ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है। सुरक्क्षाबलों द्वारा ये कार्रवाई त्राल और केलर इलाके में की गयी है।
एंटी टेररीज्म ऑपरेशन्स पर बात करते हुए वी फोर्स के जीओसी मेजर जनरल धनंजय जोशी ने कहा कि “12 मई को हमें सुचना मिली कि केलार के ऊंचे इलाकों में एक आतंकवादी समूह मौजूद है। जिसके बाद 13 मई की सुबह कुछ हलचल जानकारी मिलने पर हमारे टीमों ने आतंकवादियों चैलेंज किया, जवाबी कार्रवाई में उधर से गोलीबारी हुई और हमारी टीम ने उन्हें मार गिराया।
इसके आगे उन्होंने कहा त्राल में दूसरा ऑपरेशन एक सीमा से जुड़े गांव में किया गया। गांव की घेराबंदी करते वक़्त आतंकवादी अलग-अलग घरों में छिप गए और हम पर गोलीबारी करने लगे। हमारे सामने चुनौती थी कि हम आम ग्रामीणों को बचाने के साथ ये अभियान पूरा करें। हमने तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। मारे गए छह आतंकवादियों में से एक शाहिद कुट्टे भी था जो दो बड़े हमलों में शामिल रहा है
आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा किये गए ऑपरेसन्स पर आईजीपी कश्मीर वीके बिरदी ने कहा “पिछले 48 घंटों में, हमने केरन और त्राल इलाकों में दो बहुत सफल अभियान किए हैं, जिसमें कुल छह आतंकवादी मारे गए। वीके बिरदी ने कहा आगे कहा हम आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़े :
लखीमपुर खीरी : छेड़खानी का आरोपी राहगीरों की मदद से पहुंचा थाने, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
https://bhaskardigital.com/lakhimpur-khiri-accused-molestation-reached-police-station/
यह भी पढ़े : भाजपा नेता बालमुकुंद ने तिरंगे का किया अपमान! तिरंगे से पोछा पसीना, फिर बोले- ‘ये कांग्रेस की चाल’
https://bhaskardigital.com/bjp-leader-balmukund-insulted-tricolour-wiped-sweat/
यह भी पढ़े : व्योमिका सिंह पर टिप्पणी के बाद राम गोपाल यादव ने दी सफाई, कहा- ‘जाति का पता चल जाता तो…’
https://bhaskardigital.com/vyomika-singh-ram-gopal-yadav-clarified-caste-was-known/










