
Jammu Kashmir : डोडा से AAP विधायक मेहराज मलिक पर PSA लगने के बाद रियासी और डोडा में तनाव बढ़ गया। डोडा में कर्फ्यू लगा है। इसी बीच AAP सांसद संजय सिंह और दिल्ली विधायक इमरान हुसैन बुधवार को श्रीनगर पहुंचे, लेकिन गुरुवार को पुलिस ने उन्हें सर्किट हाउस में नजरबंद कर दिया। उन्हें किसी से मिलने या बाहर निकलने की अनुमति नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला भी उनसे मिलने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें भी अंदर नहीं जाने दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने यह कदम डोडा विधायक की गिरफ्तारी के खिलाफ होने वाले विरोध मार्च को रोकने के लिए उठाया। संजय सिंह और अन्य नेताओं को दिल्ली भेजने की तैयारी की जा रही है।
AAP नेताओं की योजना श्रीनगर प्रेस एन्क्लेव तक मार्च निकालने और मीडिया से बातचीत करने की थी, लेकिन पुलिस ने सर्किट हाउस से उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया और प्रेस क्लब का गेट भी बंद कर दिया। इस वजह से प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करनी पड़ी।
संजय सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी कर पुलिस कार्रवाई को “तानाशाही” और लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन बताया। वहीं AAP प्रवक्ता मुदस्सिर अहमद ने भी सोशल मीडिया पर सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया।
श्रीनगर प्रशासन ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह कदम कश्मीर घाटी में शांति बनाए रखने के लिए उठाया गया।
यह भी पढ़े : आखिर नेपाल का पीएम कौन बनेगा? विरोध के बाद सुशीला कार्की ने वापस लिया अपना नाम, अब इस शख्स पर टिकी निगाहें