जम्मू : कश्मीर और लद्दाख में बोर्ड परीक्षाएं अब अक्तूबर-नवंबर में होंगी

जम्मू : जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने घोषणा की कि कश्मीर डिवीजन और जम्मू के विंटर जोन के लिए कक्षा 10वीं से 12वीं तक की वार्षिक नियमित परीक्षाएं अब अक्तूबर-नवंबर में आयोजित की जाएंगी। यह संशोधन केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में नए अकादमिक कैलेंडर के अनुरूप किया गया है। बोर्ड के डायरेक्टर ऑफ एकेडमिक्स द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यह बदलाव सरकारी आदेश के आधार पर किया गया है और यह 22 सितंबर 2022 की पूर्व अधिसूचना को निरस्त करता है। नई समय-सारिणी 2025 से लागू होगी और इसके अनुसार कश्मीर डिवीजन, जम्मू का विंटर जोन और लद्दाख के लिए 2024-25 को शैक्षणिक सत्र माना जाएगा। इन क्षेत्रों में 9वीं से 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं अक्तूबर-नवंबर 2025 में होंगी और परिणाम जनवरी 2026 में घोषित किए जाएंगे। जम्मू डिवीजन का समर ज़ोन 2025-26 शैक्षणिक सत्र का अनुसरण करेगा। यहाँ की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल 2026 में होंगी और परिणाम मई 2026 में घोषित किए जाएंगे। कश्मीर, जम्मू के विंटर जोन और लद्दाख के लिए 2026 की वार्षिक (प्राइवेट)/बाय-एनुअल परीक्षाएं अप्रैल 2026 में आयोजित होंगी, जिनके परिणाम जून 2026 में आएंगे। वहीं, जम्मू के समर ज़ोन में ये परीक्षाएं अगस्त 2026 में होंगी और परिणाम अक्तूबर 2026 में जारी होंगे।

ये भी पढ़े – जम्मू : भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव की योजना पर काम शुरू, जल्द होगा फैसला

बोस के इस कदम को क्षेत्र विशेष की जलवायु परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया एक सुव्यवस्थित और तार्किक निर्णय माना जा रहा है, जिससे शैक्षणिक और प्रशासनिक व्यवस्था को स्थिरता मिलेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस दिन नाखून कांटने से बचें क्या आप भी मालामाल होने की रखते हैं ख्वाहिश शुक्रवार को कैंसिल रहेगी भागलपुर – हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन कन्नड़ लेखिका बानू मुश्ताक ने रचा इतिहास दिल्ली में बारिश ने मचाई भारी तबाही