जम्मू-कश्मीर के हज यात्रियों का पहला जत्था रवाना, उपराज्यपाल ने श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिखाई हरी झंडी

श्रीनगर। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के हज यात्रियों के पहले जत्थे को श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से हरी झंडी दिखाई।

उपराज्यपाल ने तीर्थयात्रियों से बातचीत की और उन्हें सुरक्षित तीर्थयात्रा और वास्तव में संतुष्टिदायक आध्यात्मिक अनुभव के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश की शांति और समृद्धि और सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना की।

उपराज्यपाल ने कहा कि मैं पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। दिव्य तीर्थयात्रा सर्वशक्तिमान की ओर से एक आह्वान और एक पोषित और जीवन भर का सपना है। केंद्र सरकार तीर्थयात्रियों और उनकी पवित्र तीर्थयात्रा की भलाई के लिए सर्वाेत्तम संभव व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस वर्ष, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर से लगभग 3622 तीर्थयात्री हज यात्रा करेंगे। श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 4 से 15 मई 2025 के बीच 11 उड़ानें संचालित करने वाला है जिससे जम्मू-कश्मीर से लगभग 3132 हज यात्री और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश से 242 हज यात्री सुविधा प्राप्त करेंगे। हज यात्रियों का स्वागत जेद्दा में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के महावाणिज्य दूतावास द्वारा किया जाएगा। उपराज्यपाल ने पवित्र तीर्थयात्रा के सफल आयोजन के लिए सभी हितधारकों के समर्थन को भी मान्यता दी और उसकी सराहना की।

इस अवसर पर उमर अब्दुल्ला, मुख्यमंत्री; धीरज गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव; विजय कुमार बिधूड़ी, संभागीय आयुक्त कश्मीर; विधि कुमार बिरदी, आईजीपी कश्मीर; अक्षय लाबरू, उपायुक्त बडगाम और जम्मू-कश्मीर हज समिति के सदस्य, हवाई अड्डा प्राधिकरण, नागरिक और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें