
जम्मू-कश्मीर। श्रीनगर के हफरूदा में सेना ने आतंकियों के ठिकाने पर छापा मारा और हथियार बरामद किए। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में सेना ने आरपीजी राइफल और अन्य सामान जब्त किए। ठिकाना द्रुड जंगल में था जिसका इस्तेमाल घुसपैठ के लिए होता था। सेना ने ठिकाना नष्ट कर दिया और तलाशी अभियान जारी है।
सेना के जवानों ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर के हफरूदा(कुपवाड़ा) में आतंकियों के एक ठिकाने से हथियार व अन्य साजो सामान बरामद किया है। जवानों ने आतंकी ठिकाने का भी नष्ट कर दिया है।
यहां मिली जानकारी के अनुसार, यह आतंकी ठिकाना हफरुदा के द्रुड जंगल में बना हुआ था। यह इलाका गुलाम जम्मू-कश्मीर की तरफ से घुसपैठ करने वाले आतंकियों द्वारा घाटी के भीतरी इलाकों में जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
सेना की 02 राजपूत यूनिट के जवानों ने आज सुबह द्रुड में एक विशेष सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान उन्होंने जंगल में एक जगह बने भूमिगत आतंकी ठिकाने का पता लगाया।
उन्होंने वहां से एक आरपीजी और आरपीजी ग्रेनेड के अलावा एक एसाल्ट राइफल, एक पिस्तौल व अन्य साजो सामान बरामद किया है। समझा जा रहा है कि आतंकियों ने सुरक्षाबलों को आते देख लिया हो और वह वहां से भाग निकले हों।
यह भी पढ़े : Delhi Accident : सड़क पर मौत बनकर दौैड़ी थार! दो लोगों को कुचला, एकत की मौत, दूसरा घायल














