जम्मू : फिट इंडिया मूवमेंट के तहत भव्य साइकिल रैली का हुआ आयोजन, 450 से अधिक अधिकारियों ने लिया हिस्सा

जम्मू। जिला युवा सेवाएं एवं खेल कार्यालय जम्मू की ओर से रविवार को फिट इंडिया मूवमेंट के तहत एक भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी सुख देव राज शर्मा ने किया। यह साइकिल रैली स्पोर्ट्स ऑफिस गांधी नगर से शुरू होकर ग्रीन फील्ड गांधी नगर तक संपन्न हुई। इसमें ज़ोन गांधी नगर और ज़ोन सतवारी के फील्ड स्टाफ ने सक्रिय भागीदारी निभाई, जिनकी निगरानी संबंधित जेडपीईओ द्वारा की गई। जम्मू जिले की शेष 11 जोनों ने भी अपने-अपने ज़ोनल मुख्यालयों पर इस तरह की साइकिल रैली आयोजित की।

इस कार्यक्रम में युवा सेवाएं एवं खेल विभाग, जम्मू जिला के 450 से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। डिप्टी एसएसओ जम्मू, जो जम्मू डिवीजन के नोडल अधिकारी भी हैं, ने रविवार के दिन इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी फील्ड स्टाफ की सराहना की और कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य फिटनेस के प्रति जागरूकता, सामाजिक बुराइयों से बचाव और नशे से दूर रहकर स्वस्थ जीवन जीने का संदेश देना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें