Jalore : बेटे के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अस्‍सी वर्षीय मां का नौ दिन से आमरण अनशन

Jalore : गणपतसिंह हत्याकांड के 15 महीने बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित परिजन व समाज के लोग मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सामने महापड़ाव पर बैठ गए। न्याय की मांग को लेकर मृतक की 80 वर्षीय मां पिछले नौ दिनों से भूख हड़ताल पर हैं। उनके साथ मृतक की पत्नी, बेटा-बेटी व अन्य परिजन भी अनशन कर रहे हैं।

राजपूत समाज सहित अन्‍य समाज के लोग सुबह 11 बजे से धरना स्थल पर जुटने लगे। समाज के नेताओं ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया। बड़ी संख्या में महिलाएं भी महापड़ाव में शामिल रहीं। दोपहर बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गवांडे को सौंपा गया। राजपूत समाज के नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि दो दिन में हत्याकांड का खुलासा नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। पाली से आए किसान नेता जयेंद्र सिंह गलथनी ने कहा कि पुलिस पिछले 15 महीनों से केवल औपचारिकता निभा रही है और मामला दबाव में दबाया जा रहा है। उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

महापड़ाव में बढ़ती भीड़ को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। डीएसपी गौतम जैन के निर्देश पर गेट पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं। धरना स्थल पर संबोधित करते हुए राजपूत समाज के युवा नेता भवानी सिंह ने कहा कि प्रशासन की उदासीनता दुर्भाग्यपूर्ण है। 9 दिन से अनशन पर बैठे परिजनों से अब तक कोई अधिकारी मिलने नहीं आया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जांच एजेंसी कोई भी हो, लेकिन दोषियों की गिरफ्तारी कर पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें