Jalgaon Train Accident : चाय वाले का है सारा दोष… पहले अफवाह फैलाई फिर खींच ली चेन

Seema Pal

Jalgaon Train Accident : पटरी पर दौड़ रही पुष्पक ट्रेन अचानक बेपटरी हो गई। पहले से पटरी पर खड़े लोग देखते ही देखते गायब हो गए। दो लोग ट्रेन के पहिए से बुरी तरह कुचल गए। यह मंजर डराने वाला था। खून से सने लोग पटरी पर आखिरी सांस लेते हुए कराह रहे थे। पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में यह हादसा एक अफवाह फैलने से हुआ जो एक दर्दनाक हादसा बना गया। इस घटना से बड़ी संख्या में यात्रा प्रभावित हुए हैं।

जब यह ट्रेन महाराष्ट्र के सतारा जिले के पास पटरी से उतर गई तो इस हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं, और कुछ की मौत भी हो गई। ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतरे हुए थे और यात्री गंभीर रूप से घायल थे। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है।

एक वरिष्ठ रेल अधिकारी ने बताया कि ‘पुष्पक एक्सप्रेस के एक डिब्बे के अंदर ‘हॉट एक्सल’ या ‘ब्रेक-बाइंडिंग’ (जैमिंग) के कारण चिंगारी उठी, जिससे कुछ यात्री घबरा गए। उन्होंने जंजीर खींची और उनमें से कुछ पटरी से नीचे कूद गये। उसी समय बगल के ट्रैक से दूसरी ट्रेन गुजर रही थी।’

इस ट्रेन हादसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर ट्रेन में अफवाह उधल कुमार और विजय कुमार ने फैलाई थी। इन दोनों को एक चाय वाले ने गलत जानकारी दी थी। जिसके बाद ट्रेन के अंदर अफरा-तफरा मच गई। इसी दौरान चाय वाले ने खुद ही चेन खींच ली और जैसे ही ट्रेन धीमी हुई यात्री जान बचाने के लिए बाहर कूदने लगे।

हादसे के कारणों का अभी तक पूरी तरह से पता नहीं चल सका है, लेकिन जांच जारी है। इस घटना ने पुनः भारतीय रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi