जालौन : शादी समारोह से लौट रहे युवक को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत

उरई, जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन कोतवाली क्षेत्र में बीती देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को हादसे की जानकारी दी।

मृतक युवक की पहचान 28 वर्षीय विपिन कुमार वर्मा पुत्र अमर सिंह वर्मा मोहल्ला कछोरन नगर, जालौन के निवासी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, विपिन शनिवार देर रात एक शादी समारोह से अपने घर लौट रहे था। कोतवाली गेट के सामने पहंचते ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि विपिन कई मीटर दूर सड़क पर जा गिरा और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

कोतवाली प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि ट्रक की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़े : Dumka Murder : पति-पत्नी की लड़ाई में उजड़ गया पूरा परिवार! 4 जिंदगियां खत्म, पहले बीवी और दो बच्चियों का घोंटा गला, फिर खुद भी किया सुसाइड

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें