
जालौन। माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिझौना में शुक्रवार सुबह फ्रीजर में उतरे करंट की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब युवक अपनी पसराट की दुकान में नियमित साफ–सफाई कर रहा था। अचानक फ्रीजर में करंट उतर आया और युवक गंभीर रूप से झुलसकर गिर पड़ा।
परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान कुंवर सिंह (40) पुत्र प्राग नारायण, निवासी मिझौना गांव के रूप में हुई है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कुंवर सिंह अपने पीछे दो छोटे पुत्र-भुवनेश (13) और वैभव (11) को छोड़ गए हैं, जिनके भविष्य को लेकर परिजन चिंतित हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। करंट उतरने की वजहों की जांच जारी है। यह दर्दनाक हादसा पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।










