
Jalaun : एट थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में ट्रैक्टर से कुचलकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना भिटारा गांव के आगे रोड पर हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवकुमार (30 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय लल्लू राम निवासी नया पटेल नगर हरिजन कॉलोनी, कोंच गल्ला राशन का माल लोडिंग–अनलोडिंग करने का कार्य करता था।
बताया गया कि ट्रैक्टर में खाद्यान्न लादकर कोंच से कोटरा थाना क्षेत्र के भरसूड़ा व छिरावली गांवों में उतारने के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान शिवकुमार ट्रैक्टर के मडगार्ड पर बैठा हुआ था। रास्ते में अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया और ट्रॉली का पहिया उसके सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पत्नी रमा अहिरवार और तीन पुत्र आदर्श (13), आर्यन (9) व अर्पित (6) का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त














