Jalaun : युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

Jalaun : उरई शहर के राजेंद्र नगर के एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार मोहल्ला राजेंद्र नगर निवासी हरगोविंद का 21 वर्षीय बेटा अमन हनुमान चबूतरे पर अंडे की दुकान लगाकर परिवार का भरण-पोषण करता था।

पिता हरगोविंद ने बताया कि मंगलवार शाम अमन ने काफी शराब पी ली थी। नशे की हालत में वह गुस्से में दुकान छोड़कर घर से निकल गया। कुछ ही देर बाद वह करमेर रोड रेलवे क्रॉसिंग पहुंचा और वहां से गुजर रही ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।

रात में घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की। परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

परिजनों के अनुसार अमन की अभी शादी नहीं हुई थी और वह लंबे समय से शराब का आदी था। अचानक हुई इस घटना से परिवार और मोहल्ले में शोक का माहौल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें