
जालौन। युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन परिजनों के द्वारा देख लिए जाने के कारण किसी तरह उसकी जान बचा ली गई। रामपुरा थाना क्षेत्र की ग्राम कदमपुरा में आज घर के अंदर युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया लेकिन अचानक बच्चों द्वारा देख लिए जाने और चिल्लाने पर परिजन और आसपास के लोगों ने उसे किसी तरह बचा लिया।
प्राप्त विवरण के अनुसार रामपुरा थाना क्षेत्र ग्राम कदमपुरा निवासी धर्मेंद्र कुमार पुत्र रघुबीर उम्र 28 बर्ष ने अपने घर के अंदर पंखे की हुक से साफी बांधकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। युवक के भाई अरविन्द सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले गांव में पानी टंकी पर एक ग्रामीण द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की घटना के बाद से धर्मेंद्र कुमार कुछ चिंतित रहने लगा था और खाने पीने के प्रति भी ध्यान नहीं दे रहा था। भाई अरविंद ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार को फांसी लगाते बच्चों ने देखा तो शोर मचा दिया परिणाम स्वरूप परिवार व आसपास के लोगों ने तुरंत जाकर उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारा धर्मेंद्र कुमार की सांसे चलता देख तुरंत ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा लाया गया जहाँ चिकित्सा अधीक्षक प्रदीप कुमार राजपूत ने प्राथमिक उपचार किया लेकिन हालत गंभीर देखते हुये मेडिकल कॉलेज उरई के लिए रेफर कर दिया है।
चिकित्सा अधीक्षक ने जानकारी देते हुये बताया गया कि धर्मेंद्र कुमार द्वारा फांसी लगाने की बजह सें उसकी गर्दन की हड्डी टूटने की संभावना के चलते व अचेतन स्थिति से होश में ना आने की बजह सें गंभीर हालत में उरई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर करदिया गया है। थाना प्रभारी रामपुरा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मौके परअस्पताल पहुंचकर परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ की है लेकिन किसी तरह की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।










