
जालौन। उरई नगर पालिका के बार्ड-30 सुशीलनगर जालौन बाईपास के दर्जनों लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर सिटी मजिस्ट्रेट को एक सौपा ज्ञापन भेंट कर सीसी सड़क निर्माण व जल निकासी की मांग उठाई है।
शहर के मुहल्ला सुशीलनगर निवासी अवनीश कुमार सिंह, जितेन्द्र सिंह राजावत, राजू सेंगर,कालीचरन पाल, विपिन शर्मा, रामबाबू सेंगर, रश्मि देवी, राजकुमारी, ममता, अनीता सहित दर्जनों महिला व पुरुषों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि मोहल्ला सुशीलनगर जालौन बाईपास छोटी रतनगढ़ वाली माता मंदिर के पास जल भराव की बजह से लगभग 100 घरों का आवागमन बाधित है।
उक्त लोगों ने बताया कि मुहल्ले में रतनगढ़ वाली माता मंदिर की बजह से शहर के और भी जगह के लोगों का आगामन रहता है। इस जगह पर गंदे पानी के जल भराव की वजह से वहां पर आने-जाने में बहुत दिक्कत होती है। बच्चे स्कूल जूते मौजे उतार पानी में घुसकर जाने को मजबूर होते है और महिलाएं भी मंदिर जाते समय गंदे पानी में घुसकर जाती है।
उन्होंने बताया कि इस समस्या के बारे में सदर विधायक व नगर पालिका को भी अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी है।उक्त लोगों सीसी सड़क व जल निकासी की समस्या को हल किये जाने की मांग उठाई है।