
जालौन। गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम जैतपुरा में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के पास स्थित नाले में 55 वर्षीय महिला का शव मिला। मृतका की पहचान मझली पत्नी श्रीराम, निवासी जैतपुरा, के रूप में हुई है। मृतका दो बेटों और एक बेटी की मां थी।
परिजनों के अनुसार, मझली रोजाना की तरह लकड़ी लेने घर से निकली थीं। शाम तक घर न लौटने पर परिजन चिंतित हो गए। काफी देर तक इंतजार के बाद बेटा बृजेंद्र कुमार (39) और अनूप कुमार (35) ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उनकी खोज शुरू की। तलाश के दौरान गांव से कुछ दूरी पर स्थित नाले में महिला का शव मिला। शव देखते ही परिजन बिलख पड़े। घटना की सूचना बेटी रंजना देवी को भी दी गई।

ग्रामीणों की जानकारी पर गोहन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नाले के पास जांच-पड़ताल की। पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि मौत के कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होंगे। प्रथम दृष्टया मामला हादसे जैसा प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। घटना से गांव में शोक की लहर व्याप्त है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।
यह भी पढ़े : ‘पहली बार मंत्री बना हूं…पिता जी से पूछिए, क्यों बनाया’, बिहार में बिना चुनाव लड़े दीपक प्रकाश बने मिनिस्टर










