
Jalaun : जालौन माधौगढ़ थाना क्षेत्र के अहेता निवासिनी मुन्नी देवी पत्नी कमलेश ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह अनुसूचित जाति की निर्धन महिला है पीड़िता का लड़का नारद कुमार गांव के अशू तिवारी पुत्र सुभाष तिवारी अपने धंधे पर बेंगलुरु मजदूरी के लिए ले गए थे जिसकी मजदूरी 8000 रु पर महीना का हिसाब था जिसका 11 महीने का पैसा अशू तिवारी पर था।
जब उसने पैसे मांगे तो अशू तिवारी नाराज हो गये और गली गलौज कर जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने लगे अशू तिवारी ने बेटे नारद कुमार और पति कमलेश के साथ और पीड़ित मुन्नी के साथ मारपीट कर दी है जिससे पीड़िता को अंदरूनी गंभीर चोटें आई हैं शोरगुल मचाने पर प्रहलाद पुत्र उमाशंकर तिवारी, हरि कृष्ण दिवाकर व मोहन कुशवाहा पुत्र प्रभु निवासी मिझौना ने पीड़िता को उनके चंगुल से छुड़ाया तब तक पीड़िता को गंभीर चोटें आ चुकी थी इस की शिकायत पीड़िता ने थाने में की लेकिन न्याय न मिलने पर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार से एक शिकायत पत्र देकर कारवाही की मांग की है