जालौन: मंदिर के भीतर महिला ने लगाई आग, हालत गंभीर

जालौन : उरई कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने मंदिर के अंदर घुसकर खुद को आग लगा ली। देखते ही देखते महिला धू-धू कर जलने लगी। महिला की चीख-पुकार और आग की लपटें देख आसपास के दुकानदारों ने दौड़कर उसे बचाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के शहीद भगत सिंह चौराहे पर स्थित एक मंदिर का है। जहां सोमवार की दोपहर राठ रोड, कुइया रोड निवासी 45 वर्षीय सुमन राजपूत पत्नी राजेंद्र राजपूत ने मंदिर के अंदर जाकर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर खुद को आग लगा ली। महिला की चीख-पुकार सुनकर दौड़े स्थानीय दुकानदारों ने उसे बचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

महिला के परिजनों का आरोप है कि महिला की ससुराल एट थाना क्षेत्र के बसोब गांव में है। महिला का पति शराब पीने का आदी है और विवाद के चलते वह उरई में अपने मायके में रह रही थी। परिजनों का कहना है कि ससुरालियों की प्रताड़ना से वह काफी परेशान थी, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया।

ये भी पढ़ें: प्रयागराज: विधायक पूजा पाल पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज

बुलंदशहर: पुलिस पर अभद्रता का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें