
जालौन। जिले के कोंच कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक महिला का खून से लतपथ शव घर के आंगन में पड़ा मिला। महिला का शव देख परिजनों में हड़कम्प मच गया जिन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।

वहीं, शव के पास पड़े खूंन लगे सिलबट्टे को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। आशंका जताई जा रही है कि रात के समय घर मे घुसे अज्ञात बदमाशों ने सिलबट्टे से सर कूचकर महिला की हत्या की होगी। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की तफ्तीश शुरू की है।
मामला कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेवरा गांव का है। जहां शुक्रवार की सुबह अज्ञात हमलावरों ने 75 वर्षीय वृद्धा परमा देवी पत्नी बाबू राम की सिलबट्टे से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना से गांव और आसपास के इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। बताया गया है कि परमा देवी घर पर अपनी 21 वर्षीय नातिन के साथ घर मे अकेली थी। उनका बेटा कृष्ण बिहारी पशु बाड़े पर रहता था, जहां उसकी भैंस को बछड़ा हुआ था, जो घर से कुछ ही दूरी पर स्थित है।

गुरुवार की रात में जब परमा देवी और उसकी नातिन ही घर में मौजूद थीं। रात के समय अज्ञात हमलावर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और आंगन में रखे सिलबट्टे से परमा देवी पर हमला कर दिया। उनका सिर बुरी तरह से कुचल दिया गया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सुबह जब महिला की नातिन उठी तो उसने खून से लथपथ अपनी दादी को मृत अवस्था में देखा। यह दृश्य देखकर वह चीख पड़ी और शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और मामले की सूचना पिता के साथ पुलिस को घटना की जानकारी दी।

सूचना पाकर सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद, कोतवाल अजीत सिंह सहित फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है, घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। वहीं, कोंच सीओ परमेश्वर प्रसाद का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।