जालौन : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

जालौन। रेंढर थाना क्षेत्र के बरगुवा गांव की 28 वर्षीय रंजना पत्नी अजय कुशवाहा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। रंजना अपने पति के साथ गुजरात में रहकर गोलगप्पे का व्यवसाय करती थी। गुरुवार देर शाम उसका शव गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया और परिजनों व ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

परिजनों ने लगाए हत्या के गंभीर आरोप

मृतका के पिता एवरन सिंह कुशवाहा ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी की गुजरात में बेरहमी से पिटाई कर हत्या की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना में पति अजय कुशवाहा, सास, ससुर और ननद शामिल हैं। पिता के अनुसार, कई दिनों से रंजना उत्पीड़न और मारपीट की शिकायतें कर रही थी।

शव पहुंचते ही मचा हड़कंप

रंजना का शव जैसे ही बरगुवा गांव पहुंचा, परिजनों में चीख-पुकार मच गई। गांव में दाहसंस्कार की तैयारी की जा रही है। ग्रामीणों ने भी घटना पर नाराजगी जताते हुए मामले की गंभीर जांच की मांग की है।

दो मासूम बच्चों का बुरा हाल

रंजना अपने पीछे दो छोटे बेटे- हर्षल कुशवाहा और अनिकेत कुशवाहा को छोड़ गई है। मां की मौत की खबर और अंतिम यात्रा की तैयारी ने दोनों बच्चों को बेसहारा कर दिया है। बच्चों को रोता देख ग्रामीण भी भावुक हो उठे।

घटना को लेकर पुलिस स्तर पर जानकारी जुटाई जा रही है। परिजन इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : ‘पहली बार मंत्री बना हूं…पिता जी से पूछिए, क्यों बनाया’, बिहार में बिना चुनाव लड़े दीपक प्रकाश बने मिनिस्टर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें