
Jalaun : झाँसी–कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। ग्राम ऊसरगाँव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार महिला को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, विजयलक्ष्मी 48 पत्नी ब्रह्मानंद, निवासी कोंच बस स्टैंड उरई, अपने पुत्र ऋतुराज के साथ कदौरा क्षेत्र में अपने करीबी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही थीं। तभी अचानक पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि विजयलक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पुत्र ऋतुराज बाल–बाल बच गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।
ये भी पढ़ें: Jhansi : खेत में काम करते समय किसान की मौत, परिवार में पसरा मातम
Jhasi : हिस्ट्रीशीटर फिरोज से पुलिस की मुठभेड़, घायल आरोपी गिरफ्तार