जालौन : चौकी इंचार्ज के मिलीभगत से दबंगों ने महिला की जमीन पर किया अवैध कब्जा, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

उरई, जालौन। माधौगढ़ बंगरा चौकी इंचार्ज के साथ मिलकर चार लोगों ने उसके घर पर कब्जा करना चाहा। जब उसने इसका विरोध किया तो उक्त लोग उसको गाली गलौज देने लगे। इसके बाद वह इसकी शिकायत करने पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिस ने उल्टा उसको ही फटकार दिया। इसके चलते पीड़िता ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर एसपी से प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।

माधोगढ़ थाना के कस्बा बंगरा निवासी राजा बेटी पत्नी हरिश्चंद्र ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका मकान माधोगढ़में स्थित कुछ जगह पर बना हुआ है। जिस पर चौकी इंचार्ज समेत कुछ लोग कब्जा कर रहे हैं। इतना ही नहीं जब उसने इसका विरोध किया तो उसके लोग उसे पर हमलावर हो गए और उसकी जगह पर कब्जा करने लगे।

वही उसकी बधी गाय को भी उन्होंने ईटा पत्थर मारकर घायल कर दिया। जब उसने इसका विरोध किया तो उसकी जाति सूचक गालियां देने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद वह इसकी शिकायत करने पुलिस के पास पहुंची तो उल्टा पुलिस ने ही उसको धमकाया और मारपीट करने लगे।

उल्टा उन्होंने दबंग लोगों के साथ मिलकर कहा कि तुम्हारी जगह पर वह कब्जा कर लेंगे। इसके चलते उसके घर पर वह लोग पत्थर बाजी करने लगे और गाली गलौज भी करने लगे। इसका उसने पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार को विडियो भी दिखाए। उसने बताया कि करीब चार-पांच अज्ञात महिलाओं के साथ कुछ लोग उसकी जगह पर कब्जा कर रहे हैं। वही उसकी घर के बाहर। बंधी गाय को ईंट पत्थर मारकर उसको घायल कर दिया है।

उसने कहा है कि उसकी पुत्री और पति बीमार रहते हैं। उसने पुलिस से इसकी शिकायत कर न्याय की मांग की। लेकिन पुलिस ने उल्टा उसको डांट फटकार कर भगा दिया। इस पर उसने एसपी से जान माल का खतरा बताकर पूरी घटना की जानकारी देकर उनका विडियो दिखाया। और एसपी से मांग की कि उक्त दबंग लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे