Jalaun: जालौन प्रेमी के लिए पत्नी ने पति को गला घोंटकर मारा

Jalaun: प्रेमी के लिए पत्नी ने अपने पति की हत्या कर शव छत से नीचे फेंक कर हादसा के रूप में परिवर्तित करने का प्रयास किया है। प्राप्त विवरण के अनुसार एट थाना क्षेत्र के ग्राम गिरथान निवासी मंगल सिंह के पुत्र अजय पाल सिंह उर्फ मोंटी की छत से गिरकर मृत्यु हो जाने का मामला प्रकाश में आया था । 14 मई की सुबह मोंटी उर्फ अजय पाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसका शव घर के पीछे बने बाड़े में पड़ा मिला था।

युवक के सिर, चेहरे और गले पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई थी। लेकिन पुलिस की जांच एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरा मामला स्पष्ट कर दिया और हादसे के रूप में हुई मृत्यु हत्या के रूप में परिवर्तित हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मोंटी उर्फ अजय पाल पुत्र मंगल सिंह का विवाह शिवानी के साथ 2 साल पहले हुआ था।मोंटी शराब पीता है, इसलिए दोनों में झगड़ा होता रहता था। अपने पति मोंटी से ऊबकर शिवानी की नजरें पास के गांव के एक युवक सचिन से मिल गई और अपने पति से निजात पाने के लिए शिवानी ने मोंटी का गला घोट कर हत्या कर दी।15 मई को मृतक के पिता मंगल सिंह ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें उन्होंने अपनी बहू शिवानी (21 वर्ष) पुत्री महिपाल निवासी जैसारी कला पर हत्या का आरोप लगाया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया। रिपोर्ट में यह सामने आया कि मोंटी की मौत गिरने या हादसे से नहीं, बल्कि गला दबाकर हत्या की गई है।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने शिवानी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। कड़ाई से पूछने पर शिवानी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। शिवानी ने बताया कि मेरा पति मोंटी शराब का आदी था और आए दिन नशे में घर आकर झगड़ा करता था। इससे वह काफी परेशान रहती थी। इसी दौरान पड़ोसी गांव कालपी के युवक सचिन से उसके प्रेम संबंध बन गए थे। सचिन उसके गांव में अक्सर आया करता था। पति के रहते वह सचिन से खुलकर नहीं मिल पा रही थी, इसलिए उसने मोंटी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 13 मई की रात मोंटी शराब पीकर घर लौटा, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसी दौरान गुस्से में आकर मैंने उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।

हत्या को हादसे का रूप देने के लिए मैंने शव को छत से नीचे फेंक दिया, ताकि यह प्रतीत हो कि मोंटी की मौत गिरने से हुई है। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने शिवानी की चालाकी को बेनकाब कर दिया कि यह मामला कोई हादसा नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या थी, जो मृतक की पत्नी ने ही अंजाम दी थी। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह ने बताया- पोस्टमॉर्टम में गला दबाने से मौत की पुष्टि होने के बाद जब पूछताछ की गई, तो आरोपी पत्नी ने हत्या की बात स्वीकार की। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस अब इस बिंदु पर जांच कर रही है कि हत्या में शिवानी अकेली थी या उसके प्रेमी सचिन या अन्य कोई भी इसमें शामिल था। फॉरेंसिक रिपोर्ट, मोबाइल रिकॉर्ड और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

ये भी पढ़ें :

हैदराबाद की गुलजार हाउस इमारत में लगी आग, 17 लोगों की मौत
https://bhaskardigital.com/fire-breaks-out-gulzar-house-building-hyderabad-17-people-die/

Video : न्यूयॉर्क में ब्रिज से टकराया मेक्सिकन नेवी का जहाज, 2 लोगों की मौत, 19 घायल
https://bhaskardigital.com/video-mexican-navy-ship-collides-with-bridge-new-york/

ISRO को बड़ा झटका! EOS-09 सैटेलाइट की लॉन्चिंग फेल, इसरो प्रमुख ने कहा- तीसरे चरण में आई तकनीकी खामी
https://bhaskardigital.com/eos-09-satellite-launch-fails-isro-chief-technical-fault/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एक यूट्यूबर से पाकिस्तनी एजेंट तक क्या है ज्योति मल्होत्रा की कहानी ? सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े ट्रंप सरकार में आतंकवादी की एंट्री रेगुलर कॉलेज नहीं आ रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला दविंदर