
जालौन। माधौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम ऊँचा भीमनगर में 28 वर्षीय युवक रामभरोसे ने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार, रामभरोसे की शादी दो साल पहले थाना जालौन क्षेत्र के हरीपुरा गांव में हुई थी। करीब 15 दिन पहले उनकी पत्नी मनु गांव के दो युवकों के साथ घर छोड़कर चली गई थी।
इस घटना के बाद से रामभरोसे मानसिक तनाव और अवसाद में चले गए थे। मृतक के कोई संतान नहीं थी।
घटना की सूचना मिलते ही सीओ माधौगढ़ अम्बुज यादव और थाना प्रभारी ब्रजेश बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृत्यु के सही कारणों की जांच हेतु पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने गांव के दो युवकों के कारण घटना घटित होने के आरोप लगाए हैं।
उनका कहना है कि इन्हीं युवकों की वजह से रामभरोसे की पत्नी घर छोड़कर गई।
परिजनों ने आरोपी युवकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है। सीओ अम्बुज यादव ने बताया कि परिजनों के बयान और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : पाकिस्तान आर्मी चीफ मुनीर के बयान पर RSS नेता ने कहा- ‘मुनीर की परमाणु धमकी से भारत नहीं डरता’