
Jalaun : पति को उरई से दिखाकर वापस लौटी पत्नी ने अवसादग्रस्त होकर कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जब बच्चे की आंख खुली और उसने मां को नहीं पाया तो उसने पिता को जगाकर सूचना दी। खोजबीन करने पर कमरे के अंदर झांककर देखा गया तो मृतका फांसी के फंदे से झूलती हुई मिली।
मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम भदारी का है, जहां निवासी रोहित मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा है। उसे दिखाने के लिए उसकी पत्नी चंदा देवी (उम्र लगभग 35 वर्ष) अपने ससुर सुरेंद्र पाल के साथ गुरुवार को उरई गई हुई थी और शाम को दिखाकर वापस अपने घर ग्राम भदारी आ गई। इसके बाद रोहित अपने बेटे जिगर (उम्र लगभग 11 वर्ष) के साथ लेटकर सो गया।
रात्रि में जब जिगर की आंख खुली और उसे मां दिखाई नहीं दी तो उसने अपने पिता रोहित को जगाया। रोहित ने उठकर अंदर जाकर कमरे का गेट खटखटाया, लेकिन कोई आवाज नहीं आई। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ा गया, जहां चंदा देवी फांसी के फंदे पर लटकती मिलीं। यह मंजर देखकर पति और पुत्र के मुंह से चीख निकल पड़ी और घर में कोहराम मच गया।
चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी मौके पर आ गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतका के शव को फंदे से उतरवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें: Gonda : शिक्षक की संदिग्ध मौत, कमरे में फांसी पर लटका मिला शव
Kannauj : दीपावली से पहले फूड विभाग का सख्त एक्शन, दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए










