जालौन : पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर पति के अपहरण व हत्या की आशंका का आरोप

उरई, जालौन । साढ़े 5 वर्ष पूर्व महिला द्वारा अपने प्रेमी व मायके पक्ष के लोगों के साथ मिलकर अपने पति का अपहरण करने वह हत्या किए जाने की संभावना का मामला प्रकाश में आया है । जनपद के एट थाना अंतर्गत ग्राम हरदोई गुर्जर निवासी मंसाराम राठौर उम्र करीब 76 वर्ष पुत्र स्वर्गीय झगडू राठौर ने सीजेएम में न्यायालय में न्याय की गुहार करते हुए आरोप लगाया है कि उनके पुत्र राम किशुन की पत्नी का चाल चलन ठीक नहीं है।

वह पत्नी धर्म का पालन न करके अपने प्रेमी धनीराम साहू निवासी राहुली जिला दतिया (मध्य प्रदेश) के साथ अवैध संबंध बनाए हुए हैं। रामकिशन द्वारा पत्नी समझाने व गलत करने से मना करने से गुस्साईं महिला ने अपने प्रेमी धनीराम एवं अपने भाई परशुराम, संतोष व सतीश पुत्रगण श्रीलाल निवासी ग्राम अमरा थाना मोंठ जिला झांसी के साथ मिलकर अपने पति रामकिशन का दिनांक 18 अक्टूबर 2019 को शाम करीब 7:00 बजे उसे समय अपहरण कर लिया जब वह नित्य की भांति शौच क्रिया के लिए गया था।

इस संदर्भ की गुमशुदगी भी एट थाने में दिनांक 20 दिसंबर 2019 को पंजीकृत कराई गई है। इस घटना के बाद से रामकिशन की पत्नी अपने प्रेमी धनीराम साहू के साथ राहुली जिला दतिया मध्य प्रदेश में रह रही है जिससे दोनों को संतानोत्पत्ति भी हुई है। बयोवृद्ध मंसाराम ने अपने आवेदन में बताया कि उक्त घटना को साढे 5 वर्ष बीत जाने के बावजूद मेरे पुत्र रामकृष्ण का कोई पता नहीं चल सका है।

जिससे उन्हें विश्वास है कि उक्त मेरी पुत्रवधू आदि पांचो लोगों ने मिलकर मेरे पुत्र रामकिशन की हत्या कर दी है । सीजेएम न्यायालय के आदेश पर थाना एट में मुकदमा अपराध संख्या 76/2025 धारा 365 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें – एक और झटका : IIT बॉम्बे का बड़ा कदम. .. तुर्की यूनिवर्सिटी से सभी समझौते निलंबित

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एक यूट्यूबर से पाकिस्तनी एजेंट तक क्या है ज्योति मल्होत्रा की कहानी ? सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े ट्रंप सरकार में आतंकवादी की एंट्री रेगुलर कॉलेज नहीं आ रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला दविंदर