जालौन : पत्नी- बच्चों ने छोड़ा साथ तो फांसी लगा कर दे दी जान

जालौन। जालौन उरई कोतवाली नगर क्षेत्र के कोच रोड स्थित नया पटेल नगर में रविवार रात को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पारिवारिक कलह और पत्नी द्वारा बच्चों संग घर छोड़कर चले जाने से आहत एक व्यक्ति ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमीटा गांव निवासी चंद्रशेखर कुशवाहा (40 वर्ष), पुत्र भगनाथ, वर्तमान में कोच रोड नया पटेल नगर में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि बीते कुछ समय से उनके पारिवारिक संबंधों में तनाव चल रहा था। इसी तनाव और पत्नी के घर छोड़कर जाने से मानसिक रूप से टूटे चंद्रशेखर ने आज सोमवार को अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना की जानकारी मिलते ही 112 पुलिस टीम घटना पर पहुंची ओर कोंच बस स्टैंड चौकी पुलिस तथा फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक साक्ष्य संकलन के साथ घटना की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई