
Jalaun : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में आज 18 जनवरी 2025 को जनपद के सभी मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा मतदाता सूची का वाचन सफलतापूर्वक कराया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाता सूची में पारदर्शिता सुनिश्चित करना और नागरिकों को अपने नाम, विवरण तथा त्रुटियों के सुधार के लिए जागरूक करना था। मतदेय स्थलों पर बीएलओ के पास फॉर्म-6 (नया पंजीकरण), फॉर्म-7 (नाम विलोपन) और फॉर्म-8 (संशोधन) पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध थे, जिससे नागरिकों को मौके पर ही आवेदन करने की सुविधा मिली।

कार्यक्रम की प्रभावी निगरानी और समीक्षा के लिए सभी ईआरओ/एईआरओ, बीएलओ सुपरवाइजर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी निरंतर भ्रमणशील रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय स्वयं उपस्थित होकर उपायुक्त उद्योग कार्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज, टाउन हॉल, कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय नया पटेल नगर उरई, छत्रसाल इंटर कॉलेज और जालौन बालिका इंटर कॉलेज सहित विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर बीएलओ ने मतदाता सूची का वाचन किया, जिसे सुनने के लिए बड़ी संख्या में नागरिक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की कि वे मतदाता सूची में अपने नाम की जांच अवश्य करें और किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर निर्धारित प्रपत्रों के माध्यम से समय रहते सुधार कराएं, ताकि आगामी निर्वाचन प्रक्रिया में कोई मतदाता वंचित न रहे।











