जालौन : जलभराव से परेशान ग्रामीणों ने किया सड़क पर लगाया जाम, धरने पर बैठे किसान

जालौन। कोंच क्षेत्र के ग्राम अंडा में लगातार हो रही बारिश से जलभराव की स्थिति गंभीर हो गई है। रविवार सुबह करीब 10 बजे नाराज ग्रामीणों ने कोंच–एट मार्ग पर जाम लगाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है और गांव का तालाब ओवरफ्लो होकर गलियों व घरों में घुस गया है। पूरे गांव में घुटनों तक पानी जमा होने से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जल निकासी की समस्या को लेकर वे कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया।

प्रशासन की इस लापरवाही से क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने सड़क पर झाड़-झंखाड़ और लकड़ियां डालकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

करीब दो घंटे तक चले जाम के दौरान लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। इस दौरान काजु पटेल, श्यामजी तिवारी, नितिन पालीवाल, कार्तिक पटेल, राम महाराज, चन्द्र सिंह, राधेश्याम यादव, संजय, रामु, अंकित, रोहित, मंगल, कमलेश, शरमन, सुभाष अंडा, उत्तम सिंह, रोहित तिवारी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : नीतीश ही एनडीए का चेहरा, कोई ‘एकनाथ शिंदे’ नहीं बनेगा… अमित शाह बोले- भारत कोई धर्मशाला नहीं

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें