Jalaun : टूटी सड़क से परेशान ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, निर्माण न होने पर बैठे धरने पर

Jalaun : अटरिया नसीरपुर संपर्क मार्ग की खराब स्थिति को लेकर ग्रामीणों का सब्र आखिर टूट गया। लगातार शिकायतों और अधिकारियों से मिले आश्वासनों के बावजूद सड़क का निर्माण न होने से नाराज ग्रामीण रविवार को नसीरपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास एकत्र होकर धरने पर बैठ गए।

धरना स्थल पर बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि संपर्क मार्ग काफी समय से जर्जर पड़ा है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों, बीमार मरीजों और रोजमर्रा के आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में तो सड़क पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो जाती है और यातायात ठप हो जाता है।

ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद सिर्फ आश्वासन ही मिला है, लेकिन सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। गांव में रहने वाले किसानों और मजदूरों का कहना है कि मार्ग की बदहाली से उनकी दैनिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक सड़क निर्माण शुरू नहीं किया जाता, उनका शांतिपूर्ण धरना जारी रहेगा। उन्होंने जिला प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है ताकि लोगों को राहत मिल सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें