जालौन : सड़क पर जलजमाव से ग्रामीण परेशान, नाली निर्माण न होने से उभरा गंदगी का संकट ग्राम प्रधान की अनदेखी पर नाराज़गी

जालौन : बरसात के मौसम में जहां हर ओर हरियाली की उम्मीद होती है, वहीं ईंटों के वार्ड में ईंटों रोड क्षेत्र में बारिश आफत बनकर बरस रही है। क्षेत्र में नाली निर्माण न होने के कारण जलनिकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है, जिससे आए दिन मोहल्लावासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि बारिश के दौरान सड़कें जलमग्न हो जाती हैं और कीचड़ के कारण राहगीरों का निकलना मुश्किल हो जाता है। स्कूली बच्चों को तो रोजाना घर से निकलना किसी जंग से कम नहीं लगता। मोहल्ले की महिलाएं, बुजुर्ग और बीमार लोगों को घर से बाहर निकलना तक भारी पड़ता है।

वार्डवासी कई बार ईंटों ग्राम प्रधान से इस समस्या के स्थायी समाधान की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। लोगों ने बताया कि जलभराव के चलते जहरीले सांपों के निकलने की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे मोहल्ले के बच्चे तक दहशत में हैं। वहीं, लगातार हो रहे जलभराव से कुछ कच्चे घरों के गिरने की संभावना बनी रहती है।
स्थानीय नागरिकों ने ग्राम प्रधान से जल्द से जल्द स्थायी नाली निर्माण की मांग की है ताकि उन्हें इस मौसमी आपदा से राहत मिल सके

ये भी पढ़ें:
AI की दुनिया में करियर का सुनहरा मौका, कंपनियां दे रही हैं करोड़ों के पैकेज
https://bhaskardigital.com/career-in-the-world-of-ai-companies/

कासगंज : मामूली विवाद में युवक की पिटाई, इलाज के दौरान मौत
https://bhaskardigital.com/kasganj-young-man-beaten-up-in-a-minor/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज