जालौन : ग्रामीणों ने स्कूली बच्चों के साथ रैली निकालकर मनाया आजादी का जश्न, ग्राम प्रधान ने पूरे गांव में बांटी मिठाई

जालौन : नदीगांव ब्लॉक की ग्राम पंचायत खुटैला में ग्रामीणों ने अनोखे तरीके से आजादी का जश्न मनाया। स्वतंत्रता दिवस के दिन ग्रामीणों ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर पूरे गांव में रैली निकाली। रैली के दौरान ग्राम प्रधान रामजीलाल वर्मा ने पूरे गांव में मिठाई बांटते हुए सभी का मुंह मीठा करवाया। आजादी के दिन ग्रामीण जश्न में डूबे नजर आए।

नदीगांव ब्लॉक के गांव खुटैला में आजादी के पर्व को लेकर ग्राम प्रधान रामजी लाल वर्मा और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चंद्रशेखर वर्मा द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। सबसे पहले गांव के विद्यालय में सभी ग्रामीण और स्कूली बच्चे एकत्रित हुए, जहां ध्वजारोहण के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके बाद डीजे के साथ गांव में प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें सभी ग्रामीण और स्कूली बच्चे शामिल हुए। रैली के दौरान बजाए गए देशभक्ति के गीतों से ग्रामीण झूम उठे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को मिठाई वितरित की। रैली गांव में घूमते हुए सचिवालय पहुंची, जहां ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान किया गया। वहीं, स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

ये भी पढ़ें: कासगंज : झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

बाराबंकी : बिना पूर्व सूचना बिजली कटौती पर बवाल, उपभोक्ताओं ने किया पावर हाउस का घेराव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें