जालौन : सवारियों और ऑटो चालकों में विवाद, मारपीट का वीडियो वायरल

जालौन। कोतवाली नगर क्षेत्र के देव नगर चौराहा पर सवारियों और ऑटो चालकों के बीच हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई, जिसके बाद स्थिति बिगड़ते हुए हाथापाई और गाली-गलौच तक जा पहुँची।

घटना के दौरान मौजूद एक व्यक्ति ने पूरा घटनाक्रम अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो में स्पष्ट रूप से दोनों पक्षों के बीच हो रही मारपीट और अफरा-तफरी का माहौल नजर आ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि डग्गामार वाहनों से जुड़ी ऐसी घटनाएँ अब आम होती जा रही हैं, जिससे आए दिन यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परिवहन विभाग पर भी यह आरोप लग रहा है कि डग्गामार वाहनों पर नियंत्रण करने में प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही है, जिसके चलते सवारियों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है।

घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है। वहीं, मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।

यह भी पढ़े : कुछ ही देर में आएगा बिहार चुनाव का रिपोर्ट कार्ड! पटना में पहले ही लग गए ‘टाइगर अभी जिंदा है’ के पोस्टर… बिहार में नीतीश कुमार की बहार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें